झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना || Jharkhand Ladli Lakshmi Yojana
झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का पूरा लाभ बालिकाओं को मिल रहा है और यह गरीब माता-पिता को बालिकाओं के उचित पोषण और उच्च शिक्षा के साथ-साथ उचित स्वास्थ्य प्रदान करने में भी मदद कर रही है । झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार आपकी बेटी को एक से डेढ़ लाख रुपये की राशि देती है। वैसे तो झारखण्ड राज्य के लिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जाती है, लेकिन आपके राज्य में भी इसी तरह की योजना चलाई जाती है, लेकिन उसका नाम अलग हो सकता है।
झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में/About Jharkhand Ladli Lakshmi Yojana
अगर आपके घर में भी बेटी है तो सरकार आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए (1.50 लाख) तक की राशि दे सकती है। आज के इस लेख में हम आपको झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना जुड़ी सभी जानकारी देंगे साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे “झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Petrol Subsidy Scheme झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना || Petrol Price in Jharkhand
झारखण्ड लक्ष्मी लाड़ली योजना क्या है ?
बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षिक स्तर एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखते हुए सरकार ने 15/Nov/2011 को झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना राज्य में लागू किया गया।
इसके अलावा सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका की शिक्षा के लिए आवश्यक राशि प्रदान करेगी, जो परिवार झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत हैं, उन्हें सरकार किश्तों के रूप में राशि देती है।
झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि प्रदाय | Installments Under Ladli Lakshmi Yojana
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार किश्त के रूप में लड़कियों को पूरा लाभ देती है, आइए विस्तार से जानते हैं कि किस्त की राशि कब और कितनी मिलेगी।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका के नाम पर पंजीयन के समय से लगातार पांच वर्ष तक 6-6 हजार रुपये झारखण्ड लाडली लक्ष्मी योजना कोष में जमा कराये जायेंगे।
- इसके अनुसार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रथम 5 वर्षों में बालिका को ₹30000 की राशि प्राप्त होगी।
- जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश लेती है तो उसे ₹2000 की राशि दी जाती है।
- इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जब बालिका कक्षा 9 में प्रवेश करती है तो उसे ₹4000 दोबारा दिए जाते हैं।
- कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर पुनः ₹6000 की राशि बालिका को दी जाती है।
- इसी तरह जब बालिका 12वीं कक्षा में प्रवेश लेती है तो उसे एक बार फिर ₹6000 की राशि दी जाती है।
- लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार लड़की के 21 वर्ष की होने पर ₹100000 का अंतिम भुगतान करती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं।
पहली शर्त :- लड़की 12वीं कक्षा में हो।
दूसरी शर्त :- कन्या का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले नहीं होना चाहिए।
नोट:- पैसा किश्तों में देने के पीछे कारण यह है कि लड़कियों को उचित शिक्षा, उचित स्वास्थ्य और सही उम्र में शादी की सुविधा दी जा सकती है।
झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना के मुख्य उद्देश्य
झारखण्ड लाड़ली लक्ष्मी योजना को लागू करने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य हैं।
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है |
- बालिकाओं के गर्भपात की समस्या को कम करना चाहता है।
- सरकार बालिकाओं के मजबूत, शिक्षित, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और इसके लिए राशि किश्तों में देने की व्यवस्था की गई है।
- लड़कियों के बाल विवाह की समस्या को दूर करना चाहती है इसलिए सरकार ने 18 साल की उम्र में शादी करने वाली लड़की को ही ₹100000 देने का फैसला किया है।
- सरकार बालिका को उच्च स्तरीय शिक्षा देती है इसके तहत कम से कम 12वीं कक्षा तक मदद करती है अर्थात यदि बालिका लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करती है तो कम से कम उसकी शिक्षा 12वीं तक की जाएगी।
2 Comments on “Jharkhand Laxmi Ladli Yojna ||झारखण्ड लक्ष्मी लाड़ली योजना”