Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023

Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023

Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023जैसा कि वर्तमान समय में लगभग हर एक व्यक्ति कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहा है और हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर अधिक हो वर्तमान समय में कई ऐसे तरीके मौजूद हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने Instagram Follower को बढ़ा सकता है। अगर आप भी इंटरनेट पर Instagram Follower कैसे बढ़ाए की जानकारी को खोज रहे हैं तो आज आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Instagram Follower कैसे बढ़ाए की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसे जानने के बाद आप भी अपने Instagram follower को बढ़ा सकेंगे।

 

वर्तमान समय में इंटरनेट पर Instagram follower बढ़ाने के अनेक सारे टूल मौजूद है। लेकिन अक्सर यह देखने को मिला है कि इनके द्वारा Instagram follower बढ़ाने पर फॉलोअर्स बाद में कम हो जाते हैं। आपने भी कभी ना कभी इनका उपयोग किसी न किसी प्रकार से अवश्य किया होगा। तो चलिए अब हम उस रियल ट्रिक के बारे में जानते हैं जिसके जरिए आप अपने Instagram follower को बढ़ा सकते हैं।

 

Instagram Follower कैसे बढ़ाए

 

हम आपको जो भी तरीके बताएंगे वह सारे के सारे रियल तरीके रहेंगे जिसमें आपको किसी भी प्रकार के टूल का उपयोग करने के लिए नहीं कहा जाएगा। इस तरीके को अनेक सारे लोग अपना कर अपने Instagram follower को बढ़ाते हैं वर्तमान समय में व्यक्ति इंस्टाग्राम पेज से बहुत अधिक ही पैसे कमा रहे हैं यदि आप भी किसी भी उद्देश्य से इंस्टाग्राम आईडी पर या इंस्टाग्राम पेज पर follower बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को जरूर फॉलो करें।

 

Instagram follower बढ़ाने के तरीके

 

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि हम आपको किसी भी टूल का या मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए नहीं कहेंगे क्योंकि अक्सर व्यक्ति इनका उपयोग करने पर अनेक सारी प्रॉब्लम फेस करते हैं इसलिए हम डायरेक्ट आपको रियल तरीका बताएंगे इसके जरिए आप आसानी से Instagram follower को बढ़ा सकेंगे।

 

Profile Bio को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज करें।

 

सबसे पहले तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरे तरीके से ऑप्टिमाइज करना हैं इसमें आपको अपने अकाउंट पर फोटो लगाना है अच्छा सा bio और Link Add करनी हैं। Link में आप अपने यूट्यूब चैनल के लिंक या वेबसाइट के लिंक जोड़ सकते हैं।

 

अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को देखेगा तो आपकी प्रोफाइल बहुत ही अच्छी नजर आएगी और वह व्यक्ति प्रोफाइल Bio आदि को भी देखता है इसलिए आपको सभी को अच्छे से सेट करना बहुत ही जरूरी हैं।

 

रोज़ाना पोस्ट पब्लिश करें

 

सोशल मीडिया का कोई सा भी प्लेटफार्म क्यों ना हो अगर उस पर आप अपने फॉलो को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना पोस्ट पब्लिश करना है। इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए आपको रोजाना एक पोस्ट जरूर पब्लिश करना है।

 

पोस्ट को पब्लिश करने के साथ ही आपको समय का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कुछ ऐसा समय है जिसके अनुसार अगर आप अपनी पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उस स्थिति में आपकी पोस्ट को अधिक इंगेजमेंट लाइक तथा कमेंट प्राप्त होते हैं। 8Am और 5Pm यह वह समय हैं।

Hastag का उपयोग करे।

 

अक्सर आपने जब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखी होगी तो अधिकतम पोस्ट में आपने Caption में Hastag जरूर देखें होंगें इन Hastag को post में इसलिए लगाया जाता हैं ताकि यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगों के पास जाएं और जब उन्हें यह पोस्ट पसंद आती है तो वह उसे लाइक कमेंट करके फॉलो कर ले।

 

जो भी व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को अधिक करना चाहता है तो उस स्थिति में वह कुछ अलग Hastag का उपयोग करता है। जैसे कि #followback, #follow4follow आदि जो कि पूरी तरीके से गलत है। इस प्रकार से कभी भी व्यक्ती फॉलोअर नहीं बड़ा सकता हैं। हमेशा व्यक्ति जिस भी प्रकार की पोस्ट पब्लिश करता है हमेशा व्यक्ति को उसी से मिलते जुलते Hastag का उपयोग करना चाहिए।

 

जैसे कि अगर आप बिजनेस से जुड़ी पोस्ट अपलोड करते हैं तो आपको बिजनेस से जुड़े Hastag use करने हैं। अगर आप अन्य प्रकार के Hastag use करेंगे तो फ़िर वह पोस्ट अन्य व्यक्तियों को नजर आयेगी जो कि उन चीजों को देखना पसंद नहीं करते हैं तो वैसे मैं वह आपकी पोस्ट को Skip कर देंगे।

 

हमेशा दूसरे के पोस्ट पर लाइक कमेंट ज़रूर करें

 

जब भी हम किसी चीज के प्रति एक्टिव रहते हैं तो हमें वहां से जरूर किसी ना किसी प्रकार से फायदा मिलता है ठीक इसी प्रकार अगर आप इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहेंगे तो आपकी पोस्ट को इंस्टाग्राम अधिक से अधिक लोगों को दिखाएगा। जब भी आप दूसरे के पोस्ट पर लाइक कमेंट करेंगे तब एक प्रकार से इंस्टाग्राम की नजर में एक्टिव यूज़र रहेंगे। इसके बाद इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को अधिक से अधिक वायरल करेगा।

 

FAQ Question

 

  1. क्या फॉलोअर बढ़ाने के लिए रोजाना पोस्ट अपलोड करना जरूरी है?

 

जी हां अगर आप अपने फॉलोअर को बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें सबसे जरूरी यह है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोजाना पोस्ट अपलोड करें।

 

  1. क्या मुझे फॉलोअर बढ़ाने के लिए Hastag का उपयोग करना चाहिए?

 

जी हां किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Hastag है इसलिए इनका उपयोग आपको अवश्य करना है।

 

निष्कर्ष

 

Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023 की जानकारी को अब आप जान चुके हैं अगर बताई गई जानकारी के अनुसार आप निरंतर कार्य करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा सकते हैं देखिए दोस्तों कुछ समय अवश्य लगेगा लेकिन आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जरूर बढ़ेंगे। यहां पर आपको कुछ ही तरीके बताए गए हैं इसके अतिरिक्त भी अन्य तरीके और मौजूदा है जैसे कि रोजाना स्टोरी लगाना यह सभी आपको करना है तत्पश्चात ही आप इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023 का यह नहीं आपको जरूर पसंद आया होगा और आज Instagram Follower कैसे बढ़ाएं in Hindi 2023 के इस लेख के माध्यम से आप ने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा।

 

Leave a Comment