Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके

Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके

दोस्तों वर्तमान समय में लगभग हर एक व्यक्ति कहीं ना कहीं Jio Sim का उपयोग कर रहा है Jio Sim में ऐसी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध होती है जिनके बारे में हमें पता नहीं होने की वजह से हम उनका उपयोग नहीं करते हैं। Jio Caller Tune यह भी एक सुविधा ही है जो कि बिल्कुल ही मुफ्त है कोई भी जिओ उपयोगकर्ता इस सुविधा का मुक्त रूप से उपयोग कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप बड़ी आसानी से Jio Caller Tune सेट कर सकेंगे। यदि आप Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके की संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल ही सही लेख पर मौजूद हैं।

 

आज के इस लेख में आपको बताया जाएगा कि Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके इन तरीकों को जानने के बाद आप भी अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून को सेट कर सकेंगे तथा इसका आनंद ले सकेंगे। दोस्तों यदि आप Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में 2023 के 5 Best तरीके की संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं इसके संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक आखिरी शब्द तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में और संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे जानने के बाद आप बड़ी आसानी से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आपको एक नहीं बल्कि 4 तरीके बताए गए हैं जिनमें से आप किसी भी तरीके को अपनाकर कॉलर ट्यून को आसानी से सेट कर सकते हैं।

 

Jio Caller Tune कैसे किया जा सकता हैं

 

दोस्तों नीचे आपको 4 तरीके बताए गए हैं जिनका उपयोग करके आप कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं लेकिन आप फ्री में कॉलर ट्यून को तब सेट कर पाएंगे जब आपके जिओ सिम पर किसी भी प्रकार का अनलिमिटेड रिचार्ज होगा अगर आप के सिम पर किसी भी प्रकार का कोई भी अनलिमिटेड रिचार्ज नहीं है तो फिर आप जिओ कॉलर ट्यून सेट नहीं कर सकेंगे इसलिए आप अपना रिचार्ज आवश्यक जांच लें।

 

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसके जिओ सिम में अनलिमिटेड रिचार्ज है तो फिर आप बड़ी आसानी से जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं।

 

  1. SMS से करें कॉलर ट्यून सेट

 

Jio caller tune को सेट करने का यह सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका है क्योंकि इस तरीके में व्यक्ति को अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है लगती बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए हैं jio caller tune toll free number पर कॉल करके वहां से बड़ी आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकता है।

 

Jio caller tune सेट करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपने मैसेजिंग ऐप को ओपन करना है।

 

अब आपको JT टाइप करना है और फिर 56789 अब आपको ऊपर दिए गए नंबर पर मैसेज कर देना है।

 

अब एक 2 मिनट वेट करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार के गाने को सेट करना चाहते हैं तो आपको यह सेलेक्ट करके सिंगर का नाम दर्ज कर देना है या इसके अतिरिक्त आप मूवी का नाम भी दर्ज कर सकते हैं। इतना करने के बाद आपको इसे सेंड करना है।

 

अब आप अपनी आवश्यकतानुसार जिस भी प्रकार की कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते हैं उसके लिए आपको कैटेगरी को चुनने के लिए कैटेगरी के आगे वाले नंबर को लिखकर सेंड कर देना है।

 

अगर आप अपने किसी भी मन पसंदीदा सिंगर के गाने को कॉलर ट्यून पर लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने 1 पसंदीदा सिंगर का नाम दर्ज करना होगा तथा उसे सेंड करना होगा।

 

जैसे ही आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे उसके तुरंत बाद ही आपको उस सिंगर के टॉप 10 कॉलर ट्यून आ जाएंगे उनमें से आप अपने मन पसंदीदा किसी भी कॉलर ट्यून को सेलेक्ट कर सकते हैं

 

अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस कॉलर ट्यून को अपने सभी कॉलर के लिए लगाना चाहते हैं जैसे कि आप सभी कॉलेज के लिए लगाना चाहते हैं तो आपको एक पर क्लिक कर देना है।

 

लास्ट स्टेप में आपको Y पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा जैसे आप Y के लिए करेंगे उसके कुछ समय बाद ही वह कॉलर ट्यून आपके जिओ नंबर पर लागू हो जाएगी।

 

SMS से करें कॉलर ट्यून सेट कैसे करेगी जानकारी को अब आपने जान लिया है यदि आप इस तरीके को अपनाकर कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते हैं तो इसे भी आप अपना सकते हैं।

 

My Jio App से करें कॉलर tune सेट

 

My Jio App का उपयोग आपने जरूर कभी ना कभी किया होगा अनेक कार्यों के साथ ही इस ऐप के द्वारा आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना है यह बिल्कुल ही मुक्त है।

 

इस ऐप के द्वारा कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए आपको किसी प्रकार के अन्य मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है ना ही आपको कहीं पर कॉल करने की और ना ही आपको कहीं पर मैसेज करने की आवश्यकता है आप डायरेक्ट ही इस एप्लीकेशन की मदद से अपने जिओ नंबर के लिए कॉलर ट्यून सेट कर सकेंगे।

 

कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए सबसे पहले तो आप गूगल प्ले स्टोर पर से My Jio App को इंस्टॉल करें।

 

अब My Jio App को ओपन करे ऊपर आपको मैंन्यू का ऑप्शन दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।

 

अब यहां पर आपको एक नहीं बल्कि अनेक सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें आपको नीचे एक Jio Tunes वाला आप्शन भी दिखाई देगा तो इसके उपर आपको क्लिक करना हैं।

 

सर्च बॉक्स में अब आपको किसी भी प्रकार की कॉलर ट्यून को टाइप करके सर्च कर देना है इतना करने के बाद अब आपके सामने वह कॉलर ट्यून आ जाएगी तो उसके साथ में अनेक सारी कॉलर ट्यून और आएगी तो जिस भी प्रकार की कॉलर ट्यून को आप सेट करना चाहते हैं उसके ऊपर आप क्लिक करें और उसके बाद Set Jio Tune पर क्लिक करें।

 

जैसे ही आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को कंप्लीट करते हैं उसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर जिओ कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

 

JioSavan ऐप से करें Caller Tune सेट

 

जी हां आप JioSaavan से भी कर सकते हैं Caller Tune सेट इसके लिए आपको केवल और केवल इस ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता है इसके बाद आप मेनू में जाकर वहां से कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन के द्वारा बड़ी आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तथा इसका आनंद ले सकते हैं।

Leave a Comment