Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में | क्या आप भी इंटरनेट पर Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की जानकारी को खोज रहे हैं यदि हां तो आज आप बिल्कुल ही सही है पर मौजूद है। आप किसी भी वजह से अलार्म को सेट करना चाहते हैं उसके लिए इस लेख में संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई है जिसे जानने के बाद आप मोबाइल की मदद से केवल और केवल 2 मिनट में अलार्म को सेट कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से आपको Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा इसलिए आपको Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए है इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है। तो चले दोस्तों अब जानकारी को जानते हैं:-

 

Mobile में अलार्म कैसे सेट करें

 

अगर आपके पास कोई एंड्राइड मोबाइल है और अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में अलार्म सेट करना चाहते हैं तो अलार्म को सेट करने के लिए एक डिफॉल्ट App मौजूद होता है जिसका नाम clock हैं यही वह ऐप है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से केवल और केवल 2 मिनट में ही अलार्म को सेट कर सकते हैं। नीचे वह संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Mobile में Alarm Set कर सकते हैं।

 

Step 1. अलार्म को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको होम स्क्रीन पर मौजूद अनेक मोबाइल एप्लीकेशन में से Clock Name के App को ओपन कर लेना हैं। अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल में इसका अलग-अलग नाम देखने को मिल सकता है लेकिन अधिकतम मोबाइल में आपको यही नाम मिलेगा वहीं कुछ मोबाइल में आपको Alarm Name भी देखने को मिल सकता है। तो जो भी हो उसे आपको ओपन करना है।

 

Step 2. अगर आपने पहले कभी भी अलार्म सेट नहीं किया है तो आपको नीचे एक प्लस वाला आइकन दिखाई देगा इस प्लस वाले आइकन पर आपको क्लिक करना है अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में यह ऑप्शंस ऊपर नीचे हो सकता है इसलिए आप इसे ध्यान से देख ले।

 

Step 3. अब डायरेक्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक घड़ी नजर आएगी जिसके ऊपर आपको समय सेट करने का ऑप्शन मिलेगा अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार समय का चुनाव करें जिस भी समय पर आप अलार्म सेट करना चाहते हैं उसका आपको चुनाव कर लेना है

 

Step 4. अब अपको नीचे एक Repeat का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें SMTWTFS वर्ड दिखाईं देंगे। इनका मतलब वार है। अब आप किस वार के दिन अलार्म को बचाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले। यदि आप कि नहीं 2 दिन के लिए अलार्म बजाना चाहते हैं तो उन्हें सेलेक्ट कर लें और यदि आप रोजाना के लिए अलार्म बजाना जाते हैं तो आप सातों को सेलेक्ट कर लें।

 

Step 5. और यदि आप किसी भी तारीख के लिए अलार्म को सेट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Down Arrow के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद तारीख को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा तो आपको तारीख को सेलेक्ट कर लेना है।

 

Step 6. अब आपको एक ऑप्शन Lable नाम से देखने को मिलेगा  इसमें आप अपने हिसाब से लेबल का कुछ भी नाम रख सकते हैं।

 

Step 7. यहां पर आपको किसी भी प्रकार की रिंगटोन को सेट करने का ऑप्शन मिलेगा जिस प्रकार हम अपने मोबाइल की रिंगटोन को बदलते हैं ठीक इसी प्रकार इस ऑप्शंस के जरिए हम अलार्म की रिंगटोन को बदल सकते हैं। तो जैसे ही आप रिंगटोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके बाद आपके सामने आने की सारी रिंगटोन आ जाएगी तो आप अपनी आवश्यकता अनुसार रिंगटोन को सेट कर सकता है।

 

Step 8. आपको एक On This Device का आप्शन भी मिलेगा इस आप्शन के जरिए आप किसी भी प्रकार के गाने को भी Ringtone के लिए Set कर सकते हैं।

 

Step 9. अब आपको एक Vibrate का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा यदि आप मोबाइल रिंगटोन के साथ मोबाइल को Vibrate भी करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन के जरिए आप उसे Vibrate भी करवा सकते हैं इसके लिए केवल आपको Vibrate ऑप्शन को On करने की आवश्यकता है जिसके बाद अलार्म के साथ ही मोबाइल Vibrate करेगा।

 

Step 10. अब लास्ट स्टेप में आपको केवल और केवल Set Alarm वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और इतना करने के बाद अब आप का अलार्म सफलतापूर्वक सेट हो चुका है।

 

Best Alarm App कोनसा हैं

 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी भी दी है तथा मोबाइल के साथ में आने वाला एप्लीकेशन भी बताया है जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से अलार्म सेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप किसी अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अलार्म सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर अनेक सारे मोबाइल एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे जिन्हें भी आप डाउनलोड कर सकते हैं तथा उनके द्वारा भी अलार्म सेट कर सकते हैं जिनमें से अगर कुछ सबसे बेहतरीन अलार्म App की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है।

 

  1. Alarm Clock For Me
  2. Clock
  3. Simple Alarm Clock

 

इसके अतिरिक्त भी आपको कुछ अन्य एप्लीकेशन देखने को मिल सकते हैं।

 

निष्कर्ष

 

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में, की जानकारी को अब आपने विस्तार पूर्वक जान लिया है अब आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में अलार्म को सेट कर सकते हैं यदि आपको अलार्म सेट करने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि मोबाइल से अलार्म कैसे सेट करें कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और अब आप किसी भी मोबाइल में बड़ी आसानी से अलार्म को सेट कर सकेंगे। अलार्म को सेट करने के साथ-साथ ही आप उसमें अपनी मन पसंदीदा किसी भी प्रकार की रिंगटोन को भी सेट कर सकते हैं। अलार्म कैसे सेट करें के इस लेख को आपको अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर देना है ताकि आपके दोस्तों तक भी अलार्म सेट करने की महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच जाए।

 

Leave a Comment