Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में  क्या आपको भी सुबह रोजाना जल्दी उठना होता है या फिर आप किसी भी वजह से अपने मोबाइल में अलार्म सेट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास अलार्म को सेट करने की जानकारी नहीं है तो आज आप जान जाएंगे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको वह जानकारी प्रदान करेंगे जिसे जानने के बाद आप बड़ी आसानी से केवल और केवल 2 मिनट में अपने मोबाइल से अलार्म सेट कर सकेंगे इस जानकारी को जानने के लिए आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है जिसके बाद आप भी मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करें की जानकारी को जान जाएंगे तथा फिर कभी भी आवश्यकता पड़ने पर आप आसानी से अपने मोबाइल में अलार्म सेट कर सकेंगे।

 

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की संपूर्ण जानकारी को इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है इसलिए आपको Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की जानकारी को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ना है ताकि आप संपूर्ण जानकारी को अच्छे से समझ पाए और आवश्यकता पड़ने पर अलार्म सेट कर सके।

 

Mobile में Alarm कैसे Set करें

 

किसी काम की वजह से अगर आप अलार्म को सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए एंड्राइड मोबाइल उपयोगकर्ता के पास दो ऑप्शंस अवेलेबल होते हैं एक तो मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन से अलार्म को सेट किया जा सकता है और दूसरे ऑप्शन में गूगल प्ले स्टोर से किसी भी अलार्म ऐप को डाउनलोड करके अलार्म सेट किया जा सकता है नीचे मैं आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप अलार्म को सेट कर सकते हैं टेक्नोलॉजी के कारण हमारे बहुत सारे काम बड़ी आसानी से हो जाता है अब मोबाइल में मौजूद इस अलार्म की वजह से हम अपनी आवश्यकतानुसार अलार्म का उपयोग कर पाएंगे।

 

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की संपूर्ण प्रक्रिया

 

अधिकतम मोबाइल की अगर बात की जाए तो वर्तमान समय में अधिकतर लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल है और एंड्राइड मोबाइल में Clock App में ही अलार्म का ऑप्शन होता है जहां से कोई भी व्यक्ति प्रक्रिया को जानकर बड़ी आसानी से अलार्म को सेट कर सकता है।

 

तो दोस्तों अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी वजह से अलार्म को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Clock App को खोज लेना है इसके बाद इस पर क्लिक करना है। यह ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आपको डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पहले से ही मोबाइल में मौजूद होता है।

 

अब जैसे ही आप इस ऐप को ओपन कर लेंगे इसके बाद आपको अनेक सारे आइकन दिखाई देंगे जिसमें आपको अलार्म का आइकन भी दिखाई देगा तो उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

 

अब यदि पहले कभी आपने अलार्म को सेट कर रखा है तो आपको स्क्रीन पर अलार्म नजर आएंगे और यदि आपने पहले कभी भी अलार्म को सेट नहीं कर रखा है तो आपको किसी प्रकार की कोई भी अलार्म नजर नहीं आएंगे वही नीचे आपको 1 प्लस का आइकन दिखाई देगा उस आइकन पर आपको क्लिक करना है।

 

अब आपको एक clock नजर आयेगी अब आप अपनी आवश्यकतानुसार समय को सेलेक्ट कर लें तथा साथ में मिनट को भी सिलेक्ट कर ले इतनी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद अब आपको एक ओके का ऑप्शन मिलेगा इस पर आप क्लिक करें।

 

अब आपको Am, व PM यह दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो यदि आप रात की 12:00 बजे से सुबह की 12:00 बजे के बीच-बीच में अलार्म को बजाना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको Am select करना हैं, वहीं अगर आप दिन की 12:00 बजे से रात की 12:00 बजे के बीच में अलार्म को बजाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप Pm को सेलेक्ट करें। और फिर आपको ओके का ऑप्शन दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

 

आपको अनेक सारे ऑप्शन और दिखाई देंगे जिनका उपयोग भी आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं जैसे कि आपको Repeat वाला आप्शन मिलेगा

 

Repeat इस ऑप्शंस के जरिए आप यह लागू कर सकते हैं कि आप किस दिन अलार्म को बजाना चाहते हैं आप उस वार को सिलेक्ट कर सकते हैं तथा आप सभी वार को भी यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं सभी को सेलेक्ट करने पर रोजाना अलार्म बजेगा।

 

Ringtone यदि आप मोबाइल में मौजूद अलार्म की रिंगटोन को पसंद नहीं करते हैं या फिर किसी भी वजह से आप उसे बदलना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं इस ऑप्शन का नाम Default Ringtone हैं इस ऑप्शंस के जरिए आप अपने मन पसंदीदा किसी भी प्रकार के रिंगटोन को सेट कर सकते हैं जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं या आपको सीधा गैलरी के सभी गाने शो कर देता है तथा गैलरी में जो भी mp3 फाइल होती हैं वह सारी आपको यहां पर नजर आ जाती है जिनमें से आप अपने मन पसंदीदा किसी भी रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।

 

तो दोस्तों यह थी वह प्रोसेस जिसे अपनाकर आप बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में केवल और केवल 2 मिनट में अलार्म को सेट कर सकते हैं जिस प्रकार आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है उसी प्रकार आपको इस जानकारी को फॉलो करना है जिसके बाद आप बड़ी आसानी से बिना किसी समस्या के अलार्म को सेट कर पाएंगे

 

FAQ Question

 

  1. क्या मैं गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके भी अलार्म को सेट कर सकता हूं?

 

जी हां गूगल प्ले स्टोर पर भी अनेक सारे मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जिन्हें डाउनलोड करके आप उनके द्वारा अलार्म सेट कर सकते हैं।

 

  1. क्या अलार्म को सेट करने के लिए मुझे सेटिंग में जाने की आवश्यकता है?

 

जी बिल्कुल नहीं आपको अलार्म को सेट करने के लिए कहीं पर नहीं जाना है आपको होम स्क्रीन पर Clock App मिलेगा जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अलार्म सेट कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष

 

Mobile में Alarm कैसे Set करें 2 Minute में की जानकारी को अब आपने जान दिया है अब आप भी अलार्म को सेट कर सकते हैं

 

Leave a Comment